रेवांचल टाईम्स - मंडला के मोहगांव के ग्राम सिंगापुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो कि अपने में ही घर कार्य करवा रही थी और वह घर में अकेली थी, मामूली से विबाद को लेकर गाँव के पड़ोसी रामकिशोर झरिया ने महिला को सुना और अकेला पाकर पूरे परिवार के साथ उसके घर मे घुस कर उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया और उसे गंभीर चोटिल कर दिया जैसे तैसे महिला को इन लोगो से स्थानीय लोगो ने बचा पाए नही तो इनकी नियत ठीक न होने के चलते घर मे घुसकर इनके द्वारा योजनाबध्द तरीके से हमला करना ये कहा तक सही क्या आज जिले में घर मे महिलाएं सुरक्षित है।
वही जानकारी के अनुसार ताजा मामला मंडला के सिंगारपुर
का है जहाँ देवगांव के सिंगारपुर में कार्यकर्ता श्रीमती जानकी बैरागी अपने मकान मे थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण कार्य करा रही थी जहाँ पड़ोस मे रहने वाले व्यक्ति रामकिशोर झरिया के द्वारा अभद्रता के साथ साथ गाली गलौच करते हुए अपने परिवार के समस्त सदस्यों के साथ मिलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानकी बैरागी के उपर जानलेवा हमला करते हुए रामकिशोर झरिया पत्नी गीता झरिया पुत्र प्रिंस झरिया पूरे परिवार के साथ हमला कर दिया गया l वही जानकी बैरागी को पकड़ मारपीट की साथ ही गीता झरिया द्वारा गला दबाने की कोशिश की गई इन सबकी हरकतों को देख आसपास के लोगो ने मौके में पहुँच कर बीच बचाब किया गया नही तो इनके द्वारा हत्या कर दी गई होती वही जानकी बैरागी को चोटें आई है और सिर से खून निकल गया था स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर जानकी बैरागी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है और पुलिस को भी सूचना दी गई है।
वही जानकारी के अनुसार मोहगांव थाने में जानकी बैरागी की प्राथमिकी शिकायत दर्ज होते ही डर के कारण रामकिशोर झरिया और उसके परिवार ने भी जानकी बैरागी ओर उनके परिवार पर भी आरोप लगया की उनके परिवार वाले ने भी उनके साथ घर में घुस मारपीट की मोहगांव पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
इनका कहना है कि....
में घर पर अकेली थी और घर मे काम चल रहा था पड़ोसी राम किशोर झरिया और उसका लड़का पत्नी ने मामूली सा विबाद को लेकर जानलेवा हमला कर दिया मोहल्ले वालों ने बचा लिया नही तो ये सभी लोग मिलकर मुझे मार ही देते और आये दिन विबाद करता रहता है, हरिजन एक्ट में फसाने की हमेशा ही धमकी देता है थाने में शिकायत की है।
जानकी बैरागी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिंगारपुर
ग्राम सिंगारपुर से शिकायत आई है पड़ोसी आपस में मामूली विवाद को लेकर झगड़ा कर लिए दोनों पक्ष शिकायत थाने में ले ली गई है मामले में जाँच की जा रही है फ़िलहाल दोनों पर काउंटर केस बना दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
विजय सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी मोहगांव
No comments:
Post a Comment