दैनिक रेवांचल टाइम्स - नैनपुर जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत पोंडी के ग्राम घटेरी मैं सड़क नाली निर्माण के नाम पर लाखों का घोटाला करते नजर आया ठेकेदार एवम पंचायत प्रशासन ग्रामवासियों ने बताया की घटेरी मैं सड़क नाली निर्माण कार्य चल रहा है किंतु ग्रामवासियों की शिकायत के बाद भी किसी प्रकार का कोई काम मैं सुधार नहीं हो रहा केवल जनता एवम सरकार द्वारा प्रदान की गई ग्राम विकास की राशि का दुरुपयोग पंचायत द्वारा जारी है फिर न कोई उपयंत्री सुनता है और नाही प्रशासन क्या यही है विकास जनता जवाब मांगने को मजबूर
इनका कहना है
मेरे द्वारा काम का निरीक्षण ग्रामवासियों की शिकायत के बाद कर के काम सुधार के आदेश भी दिए किंतु कोई सुधार नहीं हुआ अब मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता
ग्राम पंचायत पोंडी सचिव
मनोज प्रजापति
No comments:
Post a Comment