सहायक आयुक्त द्वारा शिक्षा गुणवत्ता एवं सम्मान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्यों को किया गया सम्मानित
दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला के झंकार भवन में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षा गुणवत्ता एवं सम्मान समारोह में हायर सेकेंडरी स्कूल बबलिया के प्राचार्य डीके सिंगौर को द्वितीय बार एसोसिएशन का प्रांत अध्यक्ष बनने पर जिला शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डीके सिंगौर एवं सुशीला सिंगौर का एलआईसी चौक से बैंड बाजा और फूल मालाओं द्वारा जबरदस्त स्वागत करते हुए रैली निकाली गई। इनके साथ ही ऐसे प्राचार्य, जो अपने विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देते हैं और उनके स्कूल के विषय शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाता है, लेकिन ये प्राचार्य इस सम्मान और पहचान से वंचित रहते हैं। ऐसे चयनित प्राचार्य को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय तेकाम सहायक आयुक्त मंडला द्वारा एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव नैनपुर की प्राचार्य जागृति श्रीवास्तव, हाई स्कूल सोडा तलैया मवई के प्राचार्य इंदल सिंह वाटिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसवाही घुघरी के प्राचार्य प्रताप सिंह परते, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमडोंगरी के प्राचार्य प्रदीप पटेल के साथ ही सिवनी धनोरा ब्लॉक के बीआरसीसी प्रकाश सिंह ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य एवं सक्रिय सहभागिता के लिए एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर एवं जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी द्वारा सहायक आयुक्त विजय तेकाम को शिक्षकों के प्रति सकारात्मक दृष्टि व सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, गंगाराम यादव, उमेश यादव, अर्चना गुमास्ता, मीना साहू, सविता कटारे, दिलीप मरावी, सिवनी से नीलेश जैन, विजय उपाध्याय, ठाकुर सिंह मरकाम ने प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर की कार्यक्षमता, ईमानदारी, कर्मठता, शिक्षकों के समस्याओं के प्रति समर्पण, समाज में शिक्षकों का खोया सम्मान दिलाने के प्रयासों, ट्राईबल जिलों में शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में किए गए कार्यों, कोरोना काल में एसोसिएशन की महती भूमिका आदि की सराहना करते हुए पुरानी पेंशन की लड़ाई में तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया। प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सहायक आयुक्त कार्यालय में दो साल से जमा क्रमोन्नति फाइल, एक वर्ष से जमा सर्विस बुक अनुमोदन हेतु संविलियन आदेश में सुधार संबंधी फाइल तथा 24 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति आदि समस्याओं के समाधान के लिए कहा। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्याम बैरागी द्वारा एसोसिएशन के सम्मान में स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया। जिला अध्यक्ष एवं प्रांत अध्यक्ष के आग्रह पर सहायक आयुक्त मंडला ने नए वर्ष तक क्रमोन्नति, सर्विस बुक अनुमोदन, एरियर एवं शिक्षकों से संबंधित अन्य सारे प्रकरणों का निराकरण कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा शिक्षकों एवं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति लगाने व विद्यालय की साफ सफाई का आग्रह किया। कार्यक्रम में बनाए गए सेल्फी पॉइंट में शिक्षकों ने प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर के फोटोग्राफ के साथ सेल्फी खींची। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष सरिता सिंह मरावी द्वारा किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस गुणवत्ता शिक्षा गुणवत्ता एवं सम्मान समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नामदेव, सुरजीत पटेल, कामोद पावले, मंगल सिंह पंद्रो, लोक सिंह पदम, रमेश गोमास्ता, प्रकाश सिंगौर, केके चौहान, शिव शंकर पांडे, अशोक अर्सिया, भजन गवले, पवन नामदेव, भागवत सिंगौर, ओमकार ठाकुर, राजकुमार यादव, नरेश सैयाम, पति राम डिवरिया, राधेश्याम पटेल, अर्चना गुमास्ता, संजू लता सिंगौर, दीप्ति मरावी, दुर्गेशनन्दनी कुलस्ते, राजश्री सर्वटे, अनीता परते, द्रौपती मरकाम, लवीना मार्को, ज्ञानलता कुजूर, सविता कटारे के साथ बड़ी संख्या में सभी ब्लाकों से शिक्षकों ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment