रेवांचल टाईम्स - एक तेज रफ़्तार कार ने सामने से आ रही वाईक को टक्कर मार दी जिस्से वाईक चालक सवार और पीछे बैठे हुए घायल..
वही जानकारी के अनुसार राजीव कालोनी पॉलिटेक्निक कालेज के पास बी आर सी भवन के सामने ही मोड़ में कार और बाइक की सामने की टक्कर हो गई जिसमें वाईक चालको को गंभीर चोटे आई तत्काल मौके में उपस्थित लोगों वाईक चालको को उपचार हेतु तत्काल ही जिला चिकित्सालय पहुँचा गया वही खबर लिखे जाने तक बाइक चालको की जानकारी प्राप्त नही हो सकी।
No comments:
Post a Comment