भू-माफिया झोलाछाप डॉक्टर बना काल मचा भू-चाल पहुँचा रहा है असमय लोगों काल के गाल में विभागों के संरक्षण में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

भू-माफिया झोलाछाप डॉक्टर बना काल मचा भू-चाल पहुँचा रहा है असमय लोगों काल के गाल में विभागों के संरक्षण में...


रेवांचल टाइम्स - इन दिनों आदिवासी जिले के ग्रमीण अँचलों में स्वस्थ्य विभाग के खुले संरक्षण से भू -माफिया झोलाछाप डॉक्टर के प्रकोप से जन मानस में भय खौफ का माहौल झोलाछाप डॉक्टर ने भू - माफिया का रूप बदल जनता को अपशब्द के सांथ खुला चेलेंज करते हुए बोला जिसको जो लगे कर लेना यदि मेरा काम नहीं हुआ तो सब तैयार रहना किसके सांथ कब क्या हो जाये मंडला जिला विकसखण्ड बीजाडांडी का ऐसा ही मामला सामने आया है सुलखिया दवा खाना के नाम से संचालित का मालिक अमित सुलकिया अपने बाजु में सरकारी भूमि में सरेआम चार पाइप लगा कब्जा कर रहा था ग्रामवासी ने विरोध किया तो गंदे गंदे अपशब्द बोला और कहा जो लगे कर लेना जो मेरे बीच आएगा  अपना अंजाम भुगतने को तैयार रहे यहाँ  के लोग अधिकतर जबलपुर आना जाना करते है किसी के सांथ कभी भी कुछ हो सकता है यह बात बोलकर भय खौफ का माहौल निर्मित कर रहा है यह पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी कोरोना काल में झोलाछाप डॉक्टर का मामला उछला था तो पैसों की ताकत से सब सेटिंग से शांत हुआ फिर झोला छाप डॉक्टर का विकराल रूप भूमाफिया के रूप में सामने आ सब को देख लूंगा सरकारी भूमि में कब्जा कर रहा इसकी यह करतूत से जनमानस में भूचाल आ गया मोके में जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव के सांथ सेंकडो लोगो ने विरोध दर्ज किया तुरंत आवेदन बनवा नायब तहसीलदार ज्ञापन सौंप तत्काल अवैध निर्माण का हटाने की मांग की गई।  वही झोलाछाप डॉक्टर का विकराल रूप भूमाफिया का सामने आने के कारण स्थनीय लोगो थाने में जाकर शिकायत देने की जानकारी मिल रही है।

No comments:

Post a Comment