दैनिक रेवांचल टाईम्स - दिनाक 03.08.2022 को प्रगति शिक्षा महाविद्यालय -जबलपुर मे सँभाग स्तरीय गणित एंव पर्यावरण माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे जबलपुर संभाग के जिलेवार चयनील बच्चों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया। सिवनी जिला अन्तर्गत कुरई विकास खण्ड अन्तर्गत EPES शाखा उच्च माध्य. विद्या.. बकौड़ी से बु० सलोनी रामटेके कक्षा-7 वी से गणितीय प्रतिरूपण माउल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शाला कें सार्गदर्शक शिक्षक नंदकिशोर गौतम एवं दिलीपसिंह पटले का सहयोग सराहनीय रहा|EPES शास. माध्य. शाला- बड़गाँव (कुरई) के छात्र सुशील पंचेश्वर हवीने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक नागेन्द्र चन्द्रवंशी तथा गोविन्दशव सूर्यवंशी का सहयोग सराहनीय रहा। इसी क्रम मे शिक्षक संगोष्ठी मे श्री अनिल राजपूल EPES हाईस्कूल रेश्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संभाग स्तर पर सिवनी जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा संभाग स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को संकुल प्राचीय जे. पी. तिवारी, टी. एस. टेकाम, बी. आर. सी. दिगपाल रहांगडाले बी. ए. सी. बघेलजी, बिसेनजी इनवाती प्रधान पाठक अजय कुमार भारदाज, जन शिक्षक राजेन्द्र घलेपार, जोहरसित भलावी एवं - समस्ल शिक्षक स्टाफ उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment