रेवांचल टाईम्स - चौरई के शुक्ला लान मे भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जहा स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था तभी मंत्री जी ने पत्रकारों को इशारा करते हुए की आप मे से एक व्यक्ति कवरेज करें तभी पत्रकार समूह वही कवरेज छोड़ता हुआ स्थान से बाहर की और आ गये
प्रभारी मंत्री के जाते समय कोतवारो ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया थोड़ी दूर पे किसानो ने ज्ञापन देते कुछ सवाल किसानो ने भी किये प्रभारी मंत्री कमल पटेल सवालों से घिर गए और बार-बार पूछने पर भी सवालों का सही जवाब देने की बजाए गोलमोल जवाब देते नजर आए। कांग्रेस के नेता तीरथ ठाकुर ने किसानो की मांगो को लेकर बात किया जिसका प्रभारी मंत्री ने गोलमोल जबाब देते हुए सारी बातो को सिरे से ख़ारिज कर दिया किसान को ना ही यूरिया मिल रही है और ना ही उचित मूल्य पे बीज नहीं मिल रहा है पर मंत्री जी अपनी अलग ही राग अलाप ते नजर इस बात पर पूर्व विधायक ने नाराजगी जताते हुए शांत किया नगर मे चर्चा का विषय बना रहा।
No comments:
Post a Comment