प्रभारी मंत्री के तेवर नजर भाजपा ग्रामीण व नगरी सम्मेलन मे खाद,बीज, और भ्रष्टाचार पे बड़ी बड़ी छोड़ते नजर आये प्रभारी मंत्री... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 19, 2022

प्रभारी मंत्री के तेवर नजर भाजपा ग्रामीण व नगरी सम्मेलन मे खाद,बीज, और भ्रष्टाचार पे बड़ी बड़ी छोड़ते नजर आये प्रभारी मंत्री...

 


रेवांचल टाईम्स - चौरई के शुक्ला लान मे भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जहा स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था तभी मंत्री जी ने पत्रकारों को इशारा करते हुए की आप मे से एक व्यक्ति कवरेज करें तभी पत्रकार समूह वही कवरेज छोड़ता हुआ स्थान से बाहर की और आ गये 

प्रभारी मंत्री के जाते समय कोतवारो ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया थोड़ी दूर पे किसानो ने ज्ञापन देते  कुछ सवाल किसानो ने भी किये प्रभारी मंत्री कमल पटेल सवालों से घिर गए और बार-बार पूछने पर भी सवालों का सही जवाब देने की बजाए गोलमोल जवाब देते नजर आए। कांग्रेस के नेता तीरथ ठाकुर ने किसानो की मांगो को लेकर बात किया जिसका प्रभारी मंत्री ने गोलमोल जबाब देते हुए सारी बातो को सिरे से ख़ारिज कर दिया किसान को ना ही यूरिया मिल रही है और ना ही उचित मूल्य पे बीज नहीं मिल रहा है पर मंत्री जी अपनी अलग ही राग अलाप ते नजर इस बात पर पूर्व विधायक ने नाराजगी जताते हुए शांत किया नगर मे चर्चा  का विषय बना रहा।

No comments:

Post a Comment