रेवांचल टाईम्स - उद्योगपतियो के 100 करोड़ नही कार्यकर्ता के 100 रुपये चाहिए-योगेंद्र प्रताप राणा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा का समर्पण निधि एवं जनजातिय युवा संवाद कार्यक्रम चौरई विधानसभा के कुंडा मंडल, चौरई ग्रामीण मंडल, चाँद मंडल,बिछुआ मंडल में प्रवास किया गया माननीय अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने समर्पण निधि के संदर्भ में युवाओं से कहा कि पार्टी का लक्ष्य धन संग्रह करना नही है बल्कि पार्टी से कार्यकर्ताओं को आत्मीय रूप से जोड़ना है सूचिता व स्वाबलंबन हेतु पार्टी समर्पण अभियान चला रही है भाजपा किसी व्यापारी या उधोगपतीओ से नही बल्कि कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत से कमाए हुए धन के छोटे छोटे समर्पण से चल रही है साथ ही बिछुआ के खामारपानी में आयोजित जनजाती युवा संवाद कार्यक्रम में राणा ने कहाँ की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने आदिवसीयो के विकास व उनको सम्मान देने का काम किया है आज भगवान बिरसामुंडा की जयंती को देश में जो जनजाति गौरव दिवस के रूप में पहचान मिली है वो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण सम्भव हुआ है राणा ने भगवान बिरसा मुण्डा, रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह जी के जीवन चरित्र के विषय में युवाओं से चर्चा की कार्यक्रम में संदीप रघुवंशी शिखर पांडेय अंकुश मेहरा अभिषेक परतेती बर्गेश पटेल राहुल राठौर कुंडा मंडल से दीपक दुबे, मयंक जैन ,सुधीर वर्मा, अनुराग वर्मा, राजकुमार चोरे सुमित वर्मा, मुन्ना कहार, मम्मू सराठे, राजेश वर्मा, सुशील चौरशिया, राहुल पाल अरविन्द धनोरिया अमन् पाल
चौरई ग्रामीण -प्रदीप रघुवंशी धर्मेंद्र पटेल विस्सू पटेल नीरज दुबे अनिल पटेल रेखन रघुवंशी हरवंश पटेल श्रीपाल पटेल गोपाल रघुवंशी रमन पटेल आशुतोष पटेल शुभम रघुवंशी नयन पटेल बंटी पटेल भानु रघुवंशी गुड्डू रघुवंशी पप्पू रघुवंशी.
चाँद मंडल आदित्य ठाकुर डालचंद चौरसिया सेरु गगन ऋषि बिछुआ - घनश्याम पवार सचिन कड़वे अरविंद वर्मा दीपक पवार संतोष भलावी गुड्डा रघुवंशी रजत वानखेड़े जितेंद्र सोनी अयोध्या सोनी
खामारपानी राजू साहू विवेक साहू दसरथ साहू जयंत साहू अतुल साहू राहुल लोकेश अर्जुन साहू
युवा मौजूद रहे..
इस त्यौहार हो जाये खास.... बस क्लिक करें और जाने मिठाई बनाने की विधि
खजूर ड्राईफ्रूट बर्फी
तिल मूंगफली की बर्फी
लौकी की बर्फी
आम की बर्फी
मूंगदाल की बर्फी
झटपट कलाकन्द
बेसन नारियल बर्फी
तिल आटे की बर्फी
तिल मावा बर्फी
गोंद के लड्डू
गाजर की बर्फी
No comments:
Post a Comment