रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड मेहदवानी में बी,ई,ओ, यूपी झारिया रहे मुख्यातिथि जिला के जनपद शिक्षा केंद्र मेहदवानी में विकासखंड स्तरीय टी,एल,एम, मेला सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन बीईओ यू पी झारिया और बीआरसी रामचरण साहू बीएसी आनंद दुबे, हनीफ अली के मुख्य अध्यक्षता में संपन्न हुई जानकारी के मुताबिक 21 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के द्वारा सहभागिता की गई जिसमें गणित में बालाक आश्रम अंग्रेजी माध्यम मेहद, विज्ञान में माध्यमिक शाला माध्यमिक शाला पड़रिया और हिंदी में माध्यमिक शाला सूरजपुरा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त की गई द्वितीय स्थान हिंदी में बालक आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम मेहद्वानी गणित में प्राथमिक शाला मुकद्दम टोला विज्ञान में प्राथमिक शाला उमरिया का रहा
तृतीय स्थान गणित में माध्यमिक शाला पड़रिया, विज्ञान में प्राथमिक शाला कुर्रा टोला, हिंदी में प्राथमिक शाला चौबीसा का रहा।
इस त्यौहार हो जाये खास.... बस क्लिक करें और जाने मिठाई बनाने की विधि
खजूर ड्राईफ्रूट बर्फी
तिल मूंगफली की बर्फी
लौकी की बर्फी
आम की बर्फी
मूंगदाल की बर्फी
झटपट कलाकन्द
बेसन नारियल बर्फी
तिल आटे की बर्फी
तिल मावा बर्फी
गोंद के लड्डू
गाजर की बर्फी
No comments:
Post a Comment