रेवांचल टाईम्स - मध्य प्रदेश में कांग्रेस मंगलवार से पार्टी की विचारधारा, नीतियां और कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए कार्यों को हर घर तक पहुंचाने के लिए 'घर चलो, घर-घर चलो' अभियान का शुभारंभ किया है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर के तत्वाधान में प्रभारी नरेश सराफ के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में घर चलो घर घर चलो अभियान का शुभारंभ शारदा देवी मन्दिर प्रगंण स्थिति यात्री निवास एक मे हुआ इस अवसर पर अपने संबोधन मे नरेश सराफ ने बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही एवं दिलीप मिश्रा ने उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि हर घर में जाकर वर्तमान सरकार की पोल खोलने का काम हर कार्यकर्ता करे ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने कहा कि वास्तविक रुप से कमलनाथ सरकार द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं उनके प्रभाव को कम करने के लिए वर्तमान की शिवराज सरकार एड़ी चोटी लड़ा रही है संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने वाली शिवराज सरकार का असली चेहरा आम जनता के सामने लाना हमारा लक्ष्य है । अभियान प्रभारी रश्मि सिंह ने सरकार की कथनी और करनी में सवाल उठाते हुए कहा कि यह अभियान आमजन तक कांग्रेस सरकार में किए गए कार्यों को पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है एवं धर्मेश घई ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही उसके पश्चात कांग्रेस नेताओं सहित सभी कार्यकर्ता देवी जी क्षेत्र उदयपुर एवं सहिलरा में भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित कर 15 महीने की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई एवं बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार बदलने की बात कही इस अभियान में जनता भी महंगाई के विरोध में अपना समर्थन देती नजर आ रही है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतना जिले के प्रभारी नरेश सराफ जी जिला कांग्रेस कमेटी सतना के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा अभियान प्रभारी रश्मि सिंह नगर पालिका मैहर के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश घई रोमी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा जी कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रकांत चौरसिया राजा जी प्रदेश महामंत्री देवदत्त सोनी जी रमापति गौतम जी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष तिवारी वीरेंद्र कुशवाहा जी कुलभूषण गौतम नरेंद्र द्विवेदी जय भोले जी अशोक सराफ जी राम प्रकाश गुप्ता राम सिंह बुंदेला जी रजनीश शर्मा जी रावेंद्र सिंह जी युवक कांग्रेस से अखिल मिश्रा इमरोज अहमद नितिन आप जी अखंड सिंह जी समर्पण शुक्ला जी अनिल सेन जी पद्माकांत चौरसिया मुनि जी अजय विश्वकर्मा जी कार्यक्रम के व्यवस्थापक अजीर बिहारी द्विवेदी जी एनएसयूआई महामंत्री सेवादल से सुषमा अर्जरिया सुरेश कोरी श्रीमती शुक्ला सुमन पार्षद नागेंद्र नाथ बढ़गया राज बाबू सिंह जी यशवंत सिंह पंकज कुशवाहा जय शंकर पांडे वीरेंद्र नामदेव जी गायत्री साकेत जी गुड़िया कुशवाहा जी निर्मला राठौर जी कृष्णा लोनिया जी अंजना बर्मन जी संध्या सिंह नीतू लोनिया शशि सोनी राधा मालिनी संजू मालिनी मनोज कुमार गोविंद हरिजन साहिल अरमान राजा राम दया किशन कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा संग्राम विष्णु शिवम श्रीवास्तव देवांग चौरसिया अभिषेक शुक्ला राहुल मेहरा उदित शर्मा इमरान संजय तिवारी दीपक चतुर्वेदी नीलेश दहिया पूर्व सरपंच रामप्रताप कोरी रोहित नामदेव श्यामलाल पीयूष चौरसिया अतुल वर्मा दीपक तिवारी कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में व्यवस्थापक अजीर बिहारी द्विवेदी द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं आम जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आवश्कता है आवश्कता है ....
रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र एव वेव पोर्टल में मध्यप्रदेश के सभी संभाग, जिला, तहसील, विकास खंडों, में संवाददाताओं की एंव विज्ञापनों व खबरों से सबंधित व्यक्ति संपर्क करें इन नम्बरों में 👉 9406771592/ 9425117297/ 8770297430/9165745947
Tuesday, February 1, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
घर चलो घर घर चलो अभियान का हुआ शुभारंभ मंदिर से आम जनता के हित मे घर घर पहुंचे कांग्रेसी...
घर चलो घर घर चलो अभियान का हुआ शुभारंभ मंदिर से आम जनता के हित मे घर घर पहुंचे कांग्रेसी...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment