रेवांचल टाइम्स - समीपस्थ ग्राम पंचायत टाटरी मैं विगत एक वर्षों से निर्माणाधीन शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य आज भी बजट के अभाव मैं अधर मैं लटका हुआ है। यहाँ पर क्षैत्रीय गरीब वशिन्दो को जन हितैषी माँग को देखकर मध्यप्रदेश सरकार के द्रारा 1 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और जी टाइप, एच टाइप के दो स्टाप रूम की स्वीकृति प्रदान कर टेन्ड़र देकर विभागीय दिशा निर्देशानुसार ठेकेदार को निर्माण एजेंसी बनाया गया है । किन्तु विगत एक वर्ष से उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य भुगतान के अभाव मैं धीमी रफ्तार से चल रहा है । गत दिनों मीडिया को एक विशेष मुलाकात मैं यहाँ पर कार्यरत ठेकेदार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य स्टाप रूम का निर्माण काफी हो चुका है जिसमें नींव से लेकर लेन्टर तक पूर्ण किया जा चुका है वहीं दीवार प्लास्टर का कार्य भी प्रगति पर है किन्तु निर्माण एजेंसी ठेकेदार को आज पर्यन्त मात्र 36 लाख रूपये का भुगतान हुआ है। भवन निर्माण कार्य भुगतान से ज्यादा हो चुका है वहीं ठेकेदार के द्वारा बार बार विभाग से भुगतान करने की माँग की जा रही है किन्तु आज पर्यन्त एक लम्बे अरसे से भुगतान नहीं किया जा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य के स्वीकृत टेन्ड़र की शर्तों के मुताबिक संबंधित निर्माण एजेंसी लगातार विभागीय नियम निर्देशों का पालन कर यहाँ पर लगातार निर्माण कार्य संपादित करवा रहा है वहीं विभागीय लापरवाही कहें या जानबूझकर परेशान करने की बातें कहें जिसके चलते निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य विभिन्न तकनीकी अमला की देखभाल मैं पूरी तरह गुणवत्ता युक्त किया जा रहा है यहाँ पर समय समय पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित तकनीकी अमला पूरी मुस्तेदी के साथ मौका मुआयना एवं स्थल निरीक्षण करता रहा है जिसके चलते संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदार यहाँ पर बहुत ही गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य पूण॔ करवाकर समय शीमा के अन्दर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन पूर्ण सुसज्जित देने का प्रयास करते दिखाई दे रहा है लेकिन विभागीय निरकुंशता एवं लापरवाही के चलते ठेकेदार को यहाँ पर हुये निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। गत दिनों यहाँ के क्षैत्रीय प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम टाटरी मैं निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के बन जाने से यहाँ के लगभग 15 से 20 गाँव के गरीब वशिन्दो को शासन की लोक हित कारी स्वास्थ्य सुविधाओं का संपूर्ण लाभ प्राप्त होगा वहीं आर्थिक नुकसान एवं बाहर जाने की भारी मुसीबत से इन्हें छुटकारा भी मिलेगा । यहाँ पर सभी वरिष्ठ ड़ाक्टरो की पदस्थापना होने से गरीब वशिन्दो को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ स्थानीय स्तर पर मिलने लगेगा । इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के बनने से सभी वर्गों के लोगो को लाभ प्राप्त होगा वहीं मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की जन हितैषी स्वाथ्य योजनाओं का लाभ भी यहाँ के क्षैत्रीय नागरिकों समय समय पर मिलने लगेगी ।
बहरहाल जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से क्षैत्रीय प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जन माँग की गई है कि निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का समुचित भुगतान संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदार को अति शीघ्र किया जाये जिससे यहाँ पर समय शीमा के अन्दर स्वीकृत शासकीय निर्माण कार्यों मैं स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्टाप रूम पूर्ण किया जा सके ।
ज्ञातव्य हो कि ऐसे भी समूचे देश, प्रदेश, जिला और ग्रामीण अंचलों मैं विगत दो वर्षों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मारा मारी मची हुई है । चारों तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन एवं प्रशासन चौकन्ना दिखाई दे रहा है लेकिन ग्राम टाटरी मैं बजट एवं निर्माण कार्यों के भुगतान के अभाव मैं यहाँ पर स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन आज भी अधर मै लटका है जो क्षैत्र वासियो के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है ?
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment