रेवांचल टाईम्स - कोविड-19 के तहत महा अभियान चलाया गया जिसमें से शिक्षक व ए एन एम का बहुत बड़ा भारी योगदान रहा मेहदवानी ब्लाक के ग्राम पंचायत राघोपुर पोषक ग्राम पौड़ी के शिक्षक अपना दायित्व निभाते हुए बहुत बड़ा सराहनीय योगदान रहा और ए एन एम का भी बड़ा योगदान रहा राघोपुर पंचायत की पौड़ी में कुल 82 मे से 70 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया है और इस महा अभियान में जो शिक्षकों का महा योगदान रहा वो शिक्षक ये है1 के एल परते प्रचार हाई स्कूल पौड़ी पी सी पुसाम हाई स्कूल पौड़ी अमरलाल भारतीय एम एस पौड़ी विमला कुंजाम पी एस पौड़ी लोक सिंह कुंजाम खमरिया एस मसराम पी एस आमा टोला एम एस धुर्वे पी एस पौड़ी धनु टोला जी एस मरावी पी एस पौड़ी एएनएम मीना धुर्वे के सहयोग से सफल टीकाकरण हुआ जिसमें इन सभी लोगों का महा अभियान में बड़ा योगदान रहा।
रेवांचल टाईम्स से सिराज खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment