रेवांचल टाईम्स :सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक ने एक बच्चे की जान ले ली. बच्चा दोस्तों के बीच फांसी लगाने का डेमो दे रहा है. वह रील बना रहा था. उसके इस डेमो का उसके साथी-दोस्त वीडियो बना रहे थे. वह कुर्सी पर चढ़ता है और फांसी का फंदा लगे में डाल लेता है. जैसे ही हाथ छोड़ता है तो कुर्सी अनबैलेंस होकर गिर जाती है. वह फंदे पर झूल जाता है. जब तक पास खड़े उसके दोस्त कुछ समझ पाते वह मर चुका था. लड़के उसे छोड़ भाग गए थे. मामला हीरानगर पुलिस थाने का है. पुलिस ने बच्चे का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है.
मृतक बच्चा अपने दोस्तों के साथ वीडियो बना रहा था. उसके माता-पिता एक शादी में गए हुए थे. बच्चा 10वीं का छात्र था. वह अपने दोस्तों के फांसी लगाने का लाइव वीडियो बना था. वह इंस्टाग्राम के रील के लिए यह वीडियो सूट कर रहा था. उसने बाकायदा फंदा बनाया था. कुर्सी पर चढ़कर फंदा गले में डाल लेता है. इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बनाते हैं. वो भी कुछ दूसरी पर खड़े होकर. अचानक लड़का अनबैलेंस हो जाता है और कुर्सी पलट जाती है. वह सच में झूल जाता है. पहले तो बच्चों को लगता है कि ये वीडियो का पार्ट है, लेकिन जब लड़का हलचल नहीं करता तो वो लोग उसे बचाने की बजाय भाग खड़े होते हैं.
मृतक का नाम आदित्य और उसकी उम्र 16 साल है, आदित्य दसवीं का छात्र था. घटना के बाद मृतक के पिता देवीलाल ने कहा हम शादी में गए थे, दोनों बेटे घर पर अकेले थे छोटा बेटा ट्यूशन गया था. पिता ने बताया कि बेटे को वीडियो बनाने की आदत थी. सबसे पहले छोटे बेटे ने ट्यूशन से आकर आदित्य को फांसी लगे हुए देखा और परिवार को सूचित किया. पिता देवीलाल बोले इंस्टा, टिकटोक ने बेटे की जान ली है. वहीं जांच अधिकारी किशोर कुमार ने आदित्य की मौत की पुष्टि कररते हुए कहा कि आदित्य की मौत खेल-खेल में फांसी लगाने की एक्टिंग करते हुए हुई है. जांच कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment