जबलपुर। तिलवारा रोड पाटन बायपास पर गौ-सेवकों ने मृत एवं कुछ जीवित मवेशियों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है। ट्रक में गाय-बैल एवं बछड़े भरे हुए थे। गौ-सेवकों ने ट्रक को रोककर पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद सीएसपी अलोक शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर आक्रोशित गौ-सेवकों को शांत कराते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक से निकालकर सड़क पर मवेशियों को रखने से एक ओर का सड़क पर कई घंटे तक बंद रहा। प्राथमिक जांच में पुलिस को ट्रक से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक पाटन बायपास से गुजर रहे ट्रक क्रमांक एमएच 26 एच 8613 को स्थानीय गौ-सेवकों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। ट्रक चालक बायपास में खड़े होकर किसी कसाई से गाय बेचने के संबंध में चर्चा कर रहा था, तभी गौ सेवक ने उनकी बात सुन ली और उसने अपने साथियों को बुलाकर ट्रक को पकड़कर पुलिस एवं नगरनिगम को सूचना दी। पाटन बायपास में 10 बजे से 12 बजे तक करीब 2 घंटे तक भारी हंगामा मचा रहा।
प्राथमिक जांच में पुलिस को यह भी संदेह कि ट्रक में लगी नंबर प्लेट भी फर्जी है। सीएसपी अलोक शर्मा ने बताया कि बायपास में ट्रक को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया था। मौके से चालक व परिचालक फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ट्रक में बेहोशी की हालत में मिले कुछ मवेशियों को उपचार पशु चिकित्सकों द्वारा शुरु कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment