रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में कार्यवाही न होने पर अधिकारी कर्मचारियों के हौसले बुलन्द है वही घटिया अनाज को लेकर मिलर को फायदा पहुँचाया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लाखो करोड़ो की चांदी काट रहे और कम वेतन पाने वाले अधिकारी कर्मचारी आज करोड़ो के मालिक बन बैठे है पर इस ओर किसी का भी ध्यान नही जा रहा है।
नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी गोस्वमी औऱ राइस मिलर से मिलकर हटा रहें हैं गुणवत्ता हीन चावल
जल्दबाजी में हटाया पहले ठेकेदार को वही खराब चावल को अलग करने जुटे अधिकारी
आखिरकार रेवचंल टाइम्स की खबर का जोरदार असर हुआ है जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी गोस्वमी के द्वारा आनन फानन में खराब चावल को हटाने में लगे हुये है उस खराब चावल को अन्य सोसायटी में भेजा जा रहा है गरीबों में वितरण किया जाना है मगर जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी गरीबों में अन्य उत्सव में खराब चावल जिसमें आधा खण्ड कनकी वाला चावल वितरण किया गया औऱ जिला प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रह गया जिससे सपष्ट है कही ना कहि जिले के नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीयों की मिली भगत से पूरा खेल खेला जा रहा है
गोस्वमी पर क्यों नही होती कार्यवाही
नैनपुर नगरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी गोस्वमी की मिली भगत के चलते खराब चावल का खेल राइस मिलरों के साथ मिलकर जमकर खेला जा रहा है मगर अधिकरियों को कमीशन के चक्कर मे जिले के अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते हैं जिससे साफ होता है जिला नगरिक आपूर्ति निगम अधिकारी भी इस खेल में जमकर पैसा कमा रहें हैं वही जानकारी के अनुसार गोस्वमी ने राइस मिलवालो से मिलकर जमकर पैसा कमाया है औऱ सबको बटा भी वही कम समय गोस्वमी के पास करोड़ो की संम्पत्ति का मालिक होना भी जानकारी है।
No comments:
Post a Comment