रेवांचल टाईम्स - पुरा ममाला जनपद पंचायत सिवनी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पँचायत डोकररंजी का है । जहां वही के सरपँच अमित राय ने जिला प्रशासन से 19-20 में हुई ओला बृष्टि से ग्राम डोकररांजी ,समनापुर , गोंडी हिनोतिया समेत कई गांवों की फसल तवाह हो गई थी। जिसका बीमा की राशी आज दिनांक तक प्राप्त नही हो पाई बीमा राशी दिलवाने हेतु शिकायत की गई ।जिसको जिला कलेक्टर सिवनी ने शिकायत को प्रमुखता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाई करने की बात कही।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment