मोहगांव में भरी मड़ई, चंडी माता का किया गया पूजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 20, 2023

मोहगांव में भरी मड़ई, चंडी माता का किया गया पूजन...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, दीपावली पर्व के बाद ग्रामीण अंचल में मड़ई-मेलों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी तरह मोहगांव मुख्यालय में सोमवार को बाजार में मड़ई मेला का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ आसपास के ग्रामवासियों ने पहुंचकर मड़ाई मेला का आनंद उठाया मड़ई में पारंपरिक यादव समाज का गहिरा नाच लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। विशेष वाद्य यंत्र के साथ पहनावे व नृत्य का दौर शाम तीन बजे से रात सात बजे तक चलता रहा। मड़ाई में झूला, रहेंटुली, मिठाई, चाट, गुब्बारे व खिलौने की दुकानों में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं व नागरिकों ने जमकर खरीदी की। इसके अलावा मिठाई के रूप में बताशा, सिंघाड़ा की भी खरीदारी लोगों ने की

        वही इस दौरान मड़ई स्थल पर रोशनी की व्यवस्था विशेष रुप से की गई, ताकि देर रात तक मड़ई का आनंद स्थानीय लोग ले सके। ज्ञात हो कि पारंपरिक मान्यता के अनुसार गांव के लोगों के मनोरंजन के साथ ही सुख समृद्घि के लिए इस प्रकार के आयोजन वर्षो से करते आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment