दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई 'मंडला '20 नवंबर 2023 दिवस सोमवार 'यूं तो दीपावली सनातन धर्मएवं संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक माना जाता है । कहा जाता है कि दीपावली के दिन ही देवासुर द्वारा किए गए समुद्र मंथन से जो 14 रत्न निकले उन्हें में से सबसे अंतिम मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव भी हुआ था | इसलिए ही इसे महालक्ष्मी का त्यौहार के रूप में जाना जाता है ।
इसी प्रादुर्भाव के कारणही दीपावली मेंअष्ट लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना जगह-जगह की जाती है | मां अष्ट लक्ष्मीएवं गणेश उत्सव समिति विंध्यवासिनी चौक मवई के तत्वाधान मेंचक्रवर्ती समाज केसभी सक्रिय सदस्यों ने दीपावली की रात्रि मेंअष्ट लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना की। नौ दिवसीय पूजा प्रार्थना कन्या भोज एवं भंडारे के पश्चात आज शायं 4:00 बजे से प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा डीजे के साथ धूमधाम से निकाली गई । प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में सभी सक्रिय सदस्य - संदीप 'बिहारी ' रामानंद 'परमानंद लखन ' भुवन ,मंगल , छोटू दुर्गा 'धनेश 'पुरुषोत्तम ' त्रिदेव 'माखन 'शिवकुमार 'के साथ-साथ सभी उत्साहित बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । अति उत्साहित बच्चे एवं किशोर डीजे की धुन में थिरकते शाम 6:00 बजे तक अष्ट लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन यात्रा पूर्ण हुई ।
No comments:
Post a Comment