मतदान केंद्र में घुसकर बनाया वीडियो,सरपंच पति पर मामला दर्ज , वच्छरगांव पोलिंग बूथ का मामला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 20, 2023

मतदान केंद्र में घुसकर बनाया वीडियो,सरपंच पति पर मामला दर्ज , वच्छरगांव पोलिंग बूथ का मामला



दैनिक रेवांचल टाइम्स  - जनपद पंचायत बाजाक के अंतर्गत ग्रामपंचायत वच्छरगांव के  सरपंचपति के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान दिवस शुक्रवार को पोलिंग बूथ क्रमांक 185 के अंदर घुसकर मतदान केंद्र का मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में  आते ही  जिला प्रशासन  ने तत्काल जांच के आदेश दिए।उक्त आदेश के परिपालन में बजाग  तहसील दार भरत सिंह बट्टे ने वायरल वीडियो की जांच एफ एस टी टीम को सौंपी।जांच उपरांत एफ एस टी दल की ओर से आवेदक दयाली सिंग मरावी पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत डिंडोरी के आवेदन  पर आरोपी अरुण मरावी पिता उदित मरावी के विरुद्ध चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने पर थाना गाड़ासरई में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक सत्रह नवंबर को मतदान के दौरान वच्छरगांव के मतदान केंद्र 185 में ग्राम के ही सरपंच पति अरुण मरावी ने माकपोल के समय जबरन घुसकर पोलिंग बूथ का वीडियो स्वयं के मोबाइल से बनाया एवं पुनः एक घंटे बाद  फिर से वीडियो बनाकर सोसल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया था।जिसके बाद मामले की जानकारी प्रशासन को लगते ही तत्काल जांच के आदेश दिए गए।थाना गाड़ासरई एफ एस टी दल ने मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो के संबंध में पंचनामा तैयार कर  ग्राम कोटवार के कथन  लिए गए तथा पीठासीन अधिकारी  का पंचनामा व आवेदन पर एस टी एफ दल ने आरोपी के विरुद्ध गाड़ासरई थाने में धारा 126(क)128(1)130(1) (ड)131(ख)132(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment