मंडला 3 नवंबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में मतदान दलों के आवागमन के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। अधिग्रहित वाहन- बस, मिनी बस तथा अन्य छोटे वाहनों को शासकीय पॉलीटेक्निक ग्राउंड मंडला में एकत्रित किया जाना है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों के परिवहन हेतु 14 नवंबर से आने वाले वाहनों को विधानसभावार लगाए जाने कॉलेज ग्राउंड मंडला के निर्धारित स्थान पर रूटचार्ट अनुसार लेआउट, वाहन के आने-जाने का मार्ग चिन्हांकन तथा वाहनों की सुगमता हेतु अन्य तैयारियों के लिए प्रेमकुमार कुस्मरे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रं. 2 मंडला को नोडल अधिकारी तथा राहुल मंडरहा सहायक यंत्री जनपद पंचायत मोहगांव को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment