छात्र-छात्राओं ने लिया माता-पिता को प्रेरित करने का संकल्प - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 3, 2023

छात्र-छात्राओं ने लिया माता-पिता को प्रेरित करने का संकल्प

 




 

मंडला 3 नवंबर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड घुघरी तथा मोहगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को मोहगांव, भैंसवाही, घुघरी, तबलपानी एवं सलवाह के हायरसेकेंडरी स्कूलों में आयोजित किये गये पत्र-लेखन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विधानसभा चुनाव में अपने माता-पिता को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित करने का संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को पत्र लिखा। साथ ही लिखित इस पत्र को वे अपने अभिभावाकों के पास ले जाकर 17 नवम्बर 2023 को मतदान के लिए अनुरोध किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment