दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु मंडला पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा थाना टिकरिया क्षेत्र अंतर्गत कस्बा नारायणगंज, मैली, टिकरिया एवं क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण किया गया।
थाना बम्हनी बंजर, चौकी अंजनिया क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च
थाना बम्हनी बंजर पुलिस, चौकी अंजनीया द्वारा चौकी अंजनिया क्षेत्रान्तर्गत अंजनिया, माधोपुर ,जगनाथर , अहमदपुर का भ्रमण करते हुए सघन फ्लैग मार्च किया गया भ्रमण में थाना प्रभारी बम्हनी सीआरपीएफ कंपनी के 50 जवानों शामिल रहें।
पुलिस द्वारा मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सकें इस हेतु फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
मंडला पुलिस द्वारा शहर एवं देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मार्च किया जा रहा है एवं किया जाता रहेगा, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
No comments:
Post a Comment