रेवांचल टाईम्स - मंडला, इन दिनों नगर से लेकर गांव गांव में अतिक्रमणकारियों के हौसले नजर आ रहे हैं जहाँ एक तरफ पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है जिसके मद्देनजर सरकारी मुलाजिम और जिम्मेदार प्रशासन तैयारी में जुटे हुए है उन सभी की चुनाव डियूटी लगी हुई है जिस वजह से हर कर्मचारी ट्रेनिंग मतदान कराने कमर कस रहा है कोई ट्रेनिंग दे रहा है कोई उड़नदस्ता टीम में लगा हैं, तो कोई जिले की सीमा पर बने जांच नाका में लगा हुआ है जिस कारण से कार्यालयों में काम रुके हुए हैं। चुनाव की तैयारी के कारण से ना ही किसी प्रकार की सुनवाई हो पा रही है और न ही कोई कार्यवाही हो पा रही है, जिसका पूरा-पूरा लाभ शहर में निवास करने वाले और अतिक्रमण कारियों के द्वारा उठाया जा रहा है और ये अतिक्रमण कारी जहाँ जहाँ सरकारी भूमि दिखाई पड़ रही हैं वहां पर अपनी बकोती जमा कर जड़ जमा रहे हैं। जहाँ देखो वहां सड़क के किनारे शहर के भीतर के वार्डो में मनमाने तरीके से अतिक्रमण कर स्थाई और अस्थायी रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है और जिसको जहाँ जगह मिली, वहीं अपना रातो रात ठेला जमाने का काम कर रहे हैं। अतिक्रमण करने की होड़ सी लगी है जिसको देखो वही कहीं न कहीं हाथ ठेला स्थायी टपरा जमाने में लगा हुआ है यह सब इसलिये हो रहा है कि प्रदेश मे भर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और अधिकारी कर्मचारी चुनाव की तैयारी में व्यस्त है। ना कोई सुनने वाला है न कोई देखने वाला है इस अवसर का पूरा पूरा लाभ उठाने में लगे हुए है उन अतिक्रमणकारियों को आचार संहिता के समय में जरा भी प्रशासन का डर नहीं है।
वही इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा ज्ञानदीय स्कूल से बस स्टैंड रोड में बिंझिया, लालीपुर, तहसील चौराहा बड़ चौराहा कमानिया गेट अन्य जगहों में अतिक्रमण किया गया है, बस स्टैंड से लालीपुर तिराहा, लालीपुर तिराहा से बिझिया तिराहा में ऐसे कई निर्माण कार्य चल रहे है और दुकानें संचालित की जा रही है जबकि आचार संहिता के लगते ही जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सभी अतिक्रमण व होर्डिंग्स बोर्ड हटा दिये गये थे पर अब वो जीवित हो गये हैं। वही रेडकास भवन से लेकर बैगा -वैगी चौक तक सड़क का चौड़ीकरण किया गया है इसके वावजूद भी व्यापारियों को अपनी दुकान की जगह कम लग रही है जिस कारण से चौडी सड़क का लाभ उठाते से नहीं चूक रहे है। अब देखना यह है कि निर्वाचन संपन्न होने के बाद इन बेजा कब्जाधारियों पर क्या मंडला नगर पालिका में बैठे अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही कर पायगे या नहीं ? या फिर हो रहे अतिक्रमण करियो को अभय दान दिया जायेगा और जगह जगह सरकारी भूमि और सड़क के किनारे हो रहे अतिक्रमण करियो से लोगो को आवागमन करने में राहत महशूस होंगी।
No comments:
Post a Comment