बजाग में आयोजित विशाल चुनावी आमसभा को शिवराज ने किया संबोधित
कहा ऐसा बांध नही बनाया जाएगा,जिससे गरीबों की जमीन डूबे
शिवराज के नगरागमन पर उत्सव जैसा रहा माहौल
दैनिक रेवांचल टाइम्स - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार की दोपहर एक बज कर पच्चीस मिनट पर परडिया के स्टेडियम ग्राउंड में बने हेलीपेड पर हेलीकाप्टर से आगमन हुआ। जहा पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 के बीजेपी प्रत्याशी पंकज तेकाम और नगर भाजपा मंडल और जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ शिवराज सिंह का फूल माला और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।जिसके पश्चात हेलीपेड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का काफिला कार द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए लगभग चार किमी दूर कार्यक्रम स्थल बजाग के बी आर सी मैदान पहुंचा। यहां भी बैगा नर्तक दल ने मांदर की थाप पर नृत्य प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री चौहान का जोरदार स्वागत किया। शिवराज सिंह के प्रथम नगरागमन पर आयोजन स्थल पर उपस्थित लाडली बहनों एवं जनसमुदाय ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। सी एम शिवराज चौहान ने भी हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन स्वीकार किया।इस अवसर पर लाडली बहनों के द्वारा परंपरागत ढंग से शिवराज सिंह की नजर उतारी गई । नजर उतरवाई के समय शिवराज सिंह सहज रूप से मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गए और बहनों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर किसान महिलाओं ने मुख्यमंत्री जी को सीजन की पहली फसल की अनाज की बालियां भेट की । इस मौके पर नगर के बीआरसी खेल मैदान में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा मेरी लाडली बहनों मैने तुम्हे सम्मान दिया,मन दिया,अधिकार दिया,और आर्थिक रूप से सशक्त होने की व्यवस्था दी।और आगे भी हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगी । महिलाओं की आय एक लाख रुपए हर महीने हो हम स्वरोजगार वाले समूह के माध्यम से ऐसी व्यवस्था देंगे। उन्होंने कहा की हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं शिवराज ने कहा की हम प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे।पूर्व में सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा की हमारी सरकार ने बहनों को हर महीने राशि देने के साथ ही 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने का काम किया, पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कालरसिप के साथ निशुल्क शिक्षा व्यवस्था देने का कार्य भी किया जा रहा हैं तथा सरकार बनते ही जल्द ही आवास योजना से वंचित हर वर्ग की बहनों को आवास आवंटित किए जाने की बात भी शिवराज सिंह ने आमसभा में कही।उन्होंने कहा की क्षेत्र में ऐसा कोई बांध नही बनेगा जिससे की गरीबों की जमीन डूब जाए।चुनावी सभा के आयोजन के मौके पर शिवराज सिंह ने सरकार की योजनाएं को गिनाते हुए उपस्थित जनसमुदाय से विधानसभा क्रमांक 104 के प्रत्यासी पंकज सिंह तेकाम के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इसके पूर्व विशाल आमसभा को पंकज सिंह तेकाम , जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम के मौके पर नगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं समेत जिले के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष जनसमुदाय उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment