मवई विकास खण्ड में और मंगली, भाई बहन नाला में फर्जी डॉक्टर बिगाड़ रहे मर्ज... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 2, 2023

मवई विकास खण्ड में और मंगली, भाई बहन नाला में फर्जी डॉक्टर बिगाड़ रहे मर्ज...


स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं की जा रही कार्रवाई, नियम निर्देश का नहीं हो रहा पालन

रेवांचल टाईम्स- मंडला आदिवासी बाहुल्य और बैगा बाहूल्य ग्रामों के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी का पूरा फायदा फर्जी (डॉक्टर्स) उठा रहे है और गाँव गाँव में बिना डिग्री डिप्लोमा के एलोपैथी पद्धति से मरीजों को इंजेक्शन बॉटल के साथ साथ उपचार रहे है। मवई सहित आसपास के ग्रामों में रह रहे ग्रामीणों को समय में सरकारी ईलाज न मिल पाने के कारण इसका पूरा फ़ायदा झोलाछाप डॉक्टर्स अपनी निजी क्लीनिक संचालित कर मरीजों एलोपैथी की दवाइयां के साथ साथ मरीज़ों बॉटल तक चढ़ा रहें हैं। अगर बात उनकी बिना डिग्री की करे तो वह आयुर्वेद, बंगाली, अन्य पध्दति से डिग्री लेकर एलोपैथी की दवाइयों से इलाज से मरीज की जान पर तक बन रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। यहां तक कि जागरूक नागरिको के द्वारा जांच कार्रवाई की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगली, और भाई बहन नाला सिझोरा, मेढ़ा, में झोलाछाप डॉक्टर्स के द्वारा मरीजों का उपचार करते हुए निजी क्लीनिक खोलकर ग्रामीणों का किया जा रहा है।


यहां डॉक्टर्स के पास ऐलोपैथी में कोई डिग्री नही है। लेकिन वे धड़ल्ले से इलाज कर रहे है। इतना ही नहीं, इनके द्वारा क्लीनिक से ही एलोपैथिक की दवाएं भी दी जा रही हैं। यहां मरीजों को भर्ती तक किया जा रहा है। मरीजों को वॉटल चढ़ाकर मनमानी फीस वसूली जा रही है। मरीज की हालत बिगड़ जाने की स्थिति में फिर सरकारी अस्पताल भेज दिया जा रहा है। जिससे यहां मरीजों को समस्या का सामना करना पड रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी वजह से मरीज झोलाछाप डॉक्टर्स के पास उपचार के लिए जा रहे हैं।


नही हो रही कार्रवाई : विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर्स की क्लीनिक की जांच नहीं की जा रही है। यहां डॉक्टर्स की डिग्री, दवा विक्रय का लाइसेंस, फार्मासिस्ट का पंजीयन नहीं देखा जा रहा है। जिसके कारण झोलाछाप डॉक्टरो के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां मरीजों के साथ मनमानी फीस लेकर लूट भी की जा रही है । 


विभाग जारी कर चुका है निर्देश : झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्रवाई को लेकर सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा निर्देश बीएमओ को जारी किए गए है। लेकिन बीएमओ के द्वारा आदेश जारी होने के बाद आज तक कोई जांच नही की गई है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही झोलाछाप डॉक्टर्स अपनी क्लीनिक चला रहे हैं, क्षेत्र के बीएमओ भी मरीजों की जान से हो रहे इस खिलवाड़ पर चुप्पी साधे बैठे हैं, जबकि इसे रोकना उनकी जिम्मेदारी है।


वही इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोते से बात हुई तो उनका कहना था कि मुझे आपसे जानकारी प्राप्त हुई है यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment