रेवांचल टाईम्स - अगामी विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल के बाद दिनांक 2 /11/2023 को नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख थी जिसमे मण्डला विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत नाम वापसी के उपरांत बिछिया तथा निवास विधानसभा से 5-5 तथा मंडला विधानसभा से 11 अभ्यर्थी शेष हैं। 3 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के उपरांत 105 बिछिया विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से नारायण सिंह पट्टा, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. विजय आनंद मरावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इंजीनियर कमलेश तेकाम तथा निर्दलीय विनीत टोप्पो एवं सुनील उईके मैदान में हैं। 106 निवास विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से चैनसिंह वरकड़े, भारतीय जनता पार्टी से फग्गन सिंह कुलस्ते, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवेन्द्र मरावी भोई, क्रांति जनशक्ति पार्टी से मनमोहन सिंह गोठरिया एवं निर्दलीय जेनीफर मेरी मैदान में है। इसी प्रकार 107 मंडला विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. अशोक मर्सकोले, बहुजन समाज पार्टी से इंदर सिंह उईके, भारतीय जनता पार्टी से संपतिया उईके, गण सुरक्षा पार्टी से श्रीमती कलिया बाई कोकड़िया, बहुजन मुक्ति पार्टी से मानसिंह कोकड़िया, आजाद समाज पार्टी से शिशु सिंधु भलावी तथा निर्दलीय उर्मिला सिंह उईके, कमलेश उईके, दीनदयाल कुमरे, सुन्हेर कुशराम एवं सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम मैदान में हैं।
वही मंडला से 2 तथा निवास से 1 अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस
मंडला जिले में कुल 3 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गए हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास विधानसभा से निर्दलीय अभ्यर्थी इंजीनियर भूपेंद्र वरकड़े तथा मंडला विधानसभा से निर्दलीय अभ्यर्थी शिवराज शाह एवं राजाराम ने अपने नाम वापस लिए हैं। वही बिछिया विधानसभा से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।
No comments:
Post a Comment