कार्यकर्ताओं की ताकत से जिले की तीनों सीटों पर विजय हासिल करेंगे....विष्णुदत्त शर्मा बिछिया एवं मण्डला विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेशाध्यक्ष ने किया संबोधित..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 2, 2023

कार्यकर्ताओं की ताकत से जिले की तीनों सीटों पर विजय हासिल करेंगे....विष्णुदत्त शर्मा बिछिया एवं मण्डला विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेशाध्यक्ष ने किया संबोधित.....




रेवांचल टाईम्स - मण्डला भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बिछिया विधानसभा एवं मण्डला विधानसभा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के हक को छींना है प्रदेश की 15 महीनें की सरकार में आम जनता के कल्याण की योजनाओं को बंद करने का उन्होंने काम किया है। कांग्रेस के नेता आज भी यह कहते हैं कि उनकी सरकार आयी तो हम किसान सम्मान निधि और लाड़ली बहना जैसी अनेक योजनाओं को बंद कर देंगे इसलिए कार्यकर्ताओं की ताकत और परिश्रम से मण्डला जिले की तीनों सीट पर विजय हासिल कर प्रदेश में पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो गरीबों के जीवन में खुशहाली आयेगी इसलिए प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत ओर परिश्रम करके बूथ जीता चुनाव जीता के संकल्प को पूरा करें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह है और यहीं उत्साह भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने की ताकत है। श्री शर्मा ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमने कांग्रेस के शासन काल में अनेक लड़ाई लड़ी हैं ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने गरीब किसान और आदिवासी के सम्मान विरासत का संरक्षण और आर्थिक विकास के लिए जमींनी कार्य किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जन-धन के खाते खुलवाये हैं आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान सम्मान निधि और लाडली बहना की राशि भेजती है वह पूरा का पूरा उनके खाते में पहुंचता है इसमें किसी प्रकार की कोई दलाली नहीं होती लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में आधे से अधिक पैसे की दलाली होती थी और गरीबों का हक छींना जाता था।

बिछिया में सिर्फ विधायक नहीं अच्छा जनसेवक आप चुनेंगे......

प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बिछिया विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि डॉ विजय आनंद मरावी अपने छात्र जीवन से सेवा भाव के रूप में अनेक कार्य किये जूडा के अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज के जबलपुर के अधीक्षक रहते हुए उन्होंने सेवा के अनुकरणीय कार्य किये। 

        वही बिछिया विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि एक अच्छा सेवक चुनेगी। जो जनता के सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे। विधानसभा सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह विधायक देवसिंह सैयाम, उमेश ठाकुर,  सहित विधानसभा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठनेतागण जनप्रतिनधि उपस्थित थे।

प्रदेशाध्यक्ष का बिछिया में हुआ जगह-जगह स्वागत....

बिछिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा का हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह स्थानीय नागरिकों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सड़कों के दोंनो ओर युवा वर्ग ने उत्साह एवं उमंग के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जयघोष के नारे लगाये प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा का फूलमालाओं के साथ युवा एवं मातृशक्तियों ने अभिवादन किया।

No comments:

Post a Comment