मंडला 4 नवंबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिले के ग्रामीण अंचलों में विकलांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं से उनके घर-घर जाकर संपर्क किया गया। बुजुर्ग तथा विकलांग मतदाताओं से नैतिक मतदान की अपील करते हुए संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अधिकारीगण तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उनके पूर्व अनुभवों को भी जाना। इसी कड़ी में नैनपुर, वनग्राम गोरखपुर, किसली, छतरपुर घुघरी सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर वरिष्ठ तथा विकलांग मतदाताओं का सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment