मंडला 4 नवम्बर 2023
मध्यप्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कबीरधाम में प्रथम चरण में मतदान दिनांक 7 नवंबर 2023 के लिए मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक, छत्तीसगढ़ राज्य के मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिला मण्डला की सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी तक की सीमा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
उक्तानुसार शुष्क दिवस, अवधि में किसी भी मदिरा का विक्रय, सेवा अथवा प्रदाय प्रतिबन्धित किया गया है। किसी भी होटल, आहार गृह, गैर मालिकाना क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रक्रति या अन्य पदार्थ का भी विक्रय, वितरण प्रतिबन्धित किया गया है।
No comments:
Post a Comment