मंडला 4 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मण्डला एवं निवास विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी, पुलिस प्रेक्षक रूपेश कुमार मीणा एवं व्यय प्रेक्षक एस. सत्यनारायण ने निवास विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर तथा अभ्यर्थियों की बैठक ली। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री चौधरी ने सभी अभ्यर्थियों का आव्हान किया कि वे निर्वाचन को लोकतंत्र के त्यौहार के रूप में मनायें। सम्पूर्ण निर्वाचन के दौरान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस प्रेक्षक रूपेश कुमार मीणा ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक एस. सत्यनारायण ने कहा कि सभी अभ्यर्थी निर्वाचन के संबंध में व्यय के नियमों का पालन करें तथा आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करायें। बैठक में मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, होम वोटिंग, आदर्श आचरण संहिता, कमिशनिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियां, व्यय रजिस्टर, रेटलिस्ट, प्री-सर्टिफिकेशन, मतदान केन्द्र से डाक मतपत्र तथा मतगणना स्थल आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुये आवश्यक जानकारियां दी गईं तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु भी बतलाया गया। अनुविभागीय अधिकारी निवास के कार्यालय में में सम्पन्न हुई इस बैठक में रिटर्निंग ऑफीसर शाहिद खान सहित सभी अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता अभिकर्ता तथा संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment