मंडला 4 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निवास विधानसभा हेतु मतदान कराने के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियांे को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य एक टीम के रूप में कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराएं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, रिटर्निंग ऑफिसर निवास शाहिद खान सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने मतदान दलों को मतदान दिवस पर अत्यधिक सावधानी बरतने की समझाईश दी। निर्वाचन की गंभीरता को समझते हुए सभी कर्मचारी निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रशिक्षणार्थी निर्वाचन की बारीकियों को ध्यान से समझें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पूर्व प्रशिक्षण के उपंरान्त अपनी शंकाओं का समाधान, सावधानियां, ईडीसी एवं पोस्टल बेलेट से मतदान की प्रक्रिया तथा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment