मतदान करने मतदाता हुए परेशान घंटो लाइन में खड़े रही महिलाएं पुरुष... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 17, 2023

मतदान करने मतदाता हुए परेशान घंटो लाइन में खड़े रही महिलाएं पुरुष...




रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने अपना मत देकर इतिश्री कर लिया है और अब आगामी 3 तारीख का इंतज़ार बना हुआ है।

         वही मंडला जिले के तीनों विधानसभा में शांति पूर्ण तरीके से लोकतंत्र का महापर्व में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही कुछ बुतों लंम्बी लाईन देखने को मिली, वही जहां मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं मतदाताओं को प्रोत्साहित कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रही है वही आज देखने को मिला वार्ड क्रमांक 9 बूथ क्रमांक 261 के मतदाता अपना मत का प्रयोग करने घंटो लाइन में खड़े रहे। इस वार्ड में कुल 1381 मतदाता है मतदाताओं का कहना था कि इसके पूर्व हुए निर्वाचन में बड़ा वार्ड अधिक मतदाता होने के चलते दो बूथ बनाए गए थे किंतु विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ होने की वजह से भीड़ और लंबी कतार की वजह से मत डालने में घंटो इंतजार करना पड़ा यहां तक देखा गया कि  अव्यवस्थाओं के चलते बहुत से मतदाता बगैर मत डाले वापस हुए भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर दो बूथ बनाने होंगे वार्ड से बूथ की दूरी भी अधिक है रेलवे लाइन व रेलवे स्टेशन मध्य में होने के चलते मुख्य मार्ग से बूथ तक पहुंचना वार्ड वासियों के लिए कष्ट दायक होता है। बूथ में पहुंचकर खुद प्रत्याशी डॉ अशोक मर्सकोले के द्वारा एडीएम को इसकी शिकायत की गई किंतु तत्काल में इस समस्या का समाधान किया जाना मुमकिन नहीं था।

No comments:

Post a Comment