आज नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें 4 दिन का पूरा शेड्यूल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 17, 2023

आज नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें 4 दिन का पूरा शेड्यूल



हर साल कार्तिक महीने के शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को छठ पूजा पर्व मनाया जाता है. यह पर्व 4 दिन का होता है. इस साल छठ महापर्व 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा. छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय का होता है. छठ पूजा के पहले ही दिन अमृत योग और रवि योग बन रहे हैं. इन योगों को बहुत शुभ माना गया है. उस पर छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है, ऐसे में महापर्व के पहले दिन ही रवि योग का बनना बेहद शुभ है.

छठ पूजा के 4 दिन

पहला दिन नहाय खाय: छठ पूजा पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है. चूंकि छठ पर्व सूर्य की उपासना का व्रत है इसलिए पहले दिन की शुरुआत भी सूर्य को जल देकर होती है. नहाय खाए से लेकर इन 4 दिनों के दौरान घर में शुद्धता का विशेष ध्‍यान रखा जाता है. इस दौरान ना तो घर में लहसुन-प्‍याज, नॉनवेज आदि बनता है और ना लाया जाता है. नहाय खाए में सुबह स्‍नान और पूजा करने के बाद व्रती समेत पूरा परिवार लौकी की सब्जी, चावल चने की दाल, मूली का भोजन करते हैं. पूरा दिन केवल सात्विक भोजन ही किया जाता है.

दूसरा दिन खरना: छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहते हैं. इस दिन की शुरुआत भी सूर्य को जल देकर की जाती है. खरना के दिन सूर्योदय सुबह 06.46 बजे और सूर्यास्त शाम 05.26 बजे होगा. खरना के दिन गुड़ और खीर का प्रसाद खाया जाता है. इसके बाद ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्‍हे पर बनाना होता है.



तीसरा दिन डूबते सूरज को अर्घ्य: छठ पूजा के तीसरे दिन यानी कि 19 नवंबर 2023 को डूबते सूरज को अर्घ्‍य दिया जाएगा. इस दिन चूल्‍हे पर थेकुआ बनता है. यह आटा, घी और गुड़ या शक्‍कर से बनी पारंपरिक मिठाई होती है. सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए लकड़ी के सूप में विभिन्‍न प्रकार के फल और थेकुआ लेकर नदी किनारे जाते हैं. फिर नदी के पानी में खड़े होकर डूबते सूरज को अर्घ्‍य दिया जाता है.

चौथा दिन उगते सूरज को अर्घ्य: छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूरज को अर्घ्‍य दिया जाता है. इस साल छठ पूजा का दूसरा अर्घ्‍य 20 नवंबर को दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 06.47 बजे है. इस अर्घ्‍य के बाद ही व्रती छठ व्रत का पारण करते हैं.

No comments:

Post a Comment