विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत नैनपुर की होटल एवं लॉज की पुलिस ने की चेकिंग... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 17, 2023

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत नैनपुर की होटल एवं लॉज की पुलिस ने की चेकिंग...



रेवांचल टाईम्स - मंडला विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन एवं नैनपुर एसडीओपी श्रीमती अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन एवं नैनपुर थाना प्रभारी जनक सिंह रावत के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्वक एवं निर्भीक रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से तथा आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना तथा उनके अवैध गतिविधियों तथा क्रियाकलापों पर सख्ती से लगाम लगाने हेतु नैनपुर के होटल एवं लॉज की चेकिंग की गई। जिसमें होटल एवं लॉज संचालकों से पूछताछ की गई एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक विनोद कुमार साव, सहायक उप निरीक्षक राजेश सेवईवार के साथ पुरूष आरक्षक एवं महिला आरक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment