स्वीप खेल उत्सव के तहत क्रिकेट मैच आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 2, 2023

स्वीप खेल उत्सव के तहत क्रिकेट मैच आयोजित

 


 

मंडला 2 नवंबर 2023

                विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले भर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को बिछिया, बीजाडांडी और मोहगाँव में स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने क्रिकेट मैच आयोजित किये। समूहों की महिलाओं का मैच देखने ग्रामीणजन और बच्चे बड़ी संख्या में पहुँचे। बीजाडांडी में क्रिकेट मैच के समय विधानसभा 106 निवास के सामान्य प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी का आगमन हुआ। प्रेक्षक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार बिछिया एवं मोहगाँव में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की उपस्थिति में मैच खेले गए। विजेता टीमों को सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment