मतदान दल के सभी सदस्यों में समन्वय और सहयोग आवश्यक - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 2, 2023

मतदान दल के सभी सदस्यों में समन्वय और सहयोग आवश्यक - डॉ. सिडाना



पोलिंग बूथ के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न

 

मंडला 2 नवम्बर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत बिछिया विधानसभा हेतु मतदान कराने के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियांे को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य एक टीम के रूप में कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराएं। मतदान दल के सभी सदस्यों में समन्वय और सहयोग आवश्यक है। इस दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

                कलेक्टर ने मतदान दलों को मतदान दिवस पर अत्यधिक सावधानी बरतने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि नियमित कार्य और निर्वाचन संबंधी कार्यों में अंतर होता है। निर्वाचन की गंभीरता को समझते हुए सभी कर्मचारी निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में बताई जा रही जानकारियाँ मतदान के दिन बहुत ही मददगार साबित होती हैं। सभी प्रशिक्षणार्थी निर्वाचन की बारीकियों को ध्यान से समझें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पूर्व प्रशिक्षण के उपंरान्त अपनी शंकाओं का समाधान, सावधानियां, ईडीसी एवं पोस्टल बेलेट से मतदान की प्रक्रिया तथा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment