अखिर कहां गायब हो गए पंचायतों के कंप्यूटर ,,पुलिस प्रशासन शीघ्र करावे गोपनीय जांच पड़ताल ,, - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 7, 2023

अखिर कहां गायब हो गए पंचायतों के कंप्यूटर ,,पुलिस प्रशासन शीघ्र करावे गोपनीय जांच पड़ताल ,,


रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शासन प्रशासन द्वारा पूर्व में कंप्यूटर  इत्यादि का सारा सिस्टम पहुंचाया गया था जो आजकल ग्राम पंचायतों में दिखाई नहीं दे रहा है। नेटवर्क की समस्या के कारण कई पंचायतों के कार्यालय में काम नहीं हो पा रहे हैं। नैनपुर जाकर रोजगार सहायक काम करा रहे हैं और जो कंप्यूटर शासन प्रशासन द्वारा भेजा गया था वह ग्राम पंचायतों में मौजूद नहीं है। चर्चा है कि रोजगार सहायक या सरपंच सचिवों के घर में कंप्यूटर का सारा सिस्टम मौजूद है ।चर्चा यह भी है कि उसका इस्तेमाल टीवी देखने के लिए किया जा रहा है सही क्या है। इस संबंध में जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायतों में उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कराई जाए और दोषियों के  खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा करते हुए कंप्यूटर का सारा सिस्टम ग्राम पंचायत कार्यालय में रखा जावे और नेटवर्क की समस्या को दूर कर  सभी काम ग्राम पंचायत कार्यालय में ही कराया जाए,।

No comments:

Post a Comment