प्रस्फुटन समितियों की घोर उपेक्षा, जन अभियान परिषद दे रहा कम पैसा.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 7, 2023

प्रस्फुटन समितियों की घोर उपेक्षा, जन अभियान परिषद दे रहा कम पैसा..


रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा एवं शासन प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के मंडला जिले में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को बेहद कम राशि दी जा रही है ।वर्ष 2022 में बड़ी मुश्किल से ₹5000 की राशि ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को दिए जाने की जानकारी मिली है। इतनी कम राशि में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कैसे ग्राम विकास के काम कराएगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पैसा भी नियमित रूप से पर्याप्त नहीं दिया जा रहा है और ना ही काम दिया जा रहा है। शासन प्रशासन के द्वारा एवं जन अभियान परिषद के द्वारा पर्याप्त राशि और पर्याप्त काम नियमित रूप से दिए जाने के लिए कोई परिणाम  कार्यवाही नहीं की जा रही है ।जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का रजिस्ट्रेशन जबलपुर फर्म सोसायटी मध्य प्रदेश के माध्यम से नहीं कराया जा रहा है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिवों को बीएसडब्ल्यू का कोर्स जन अभियान परिषद या शासन प्रशासन के खर्च पर निशुल्क नहीं कराया जा रहा है। जबकि इन्हें यह कोर्स कराना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि गांव गांव में प्रस्फुटन समितियों का गठन किया गया है जबलपुर फर्म सोसाइटी से रजिस्ट्रेशन भी कराना जरूरी है। यदि ऐसा होता है तो गांव गांव में एनजीओ के रूप में प्रस्फुटन समिति काम करेंगे ,लेकिन इनके पास बी एसडब्ल्यू का डिप्लोमा व जबलपुर फर्म सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो काम व्यापक स्तर पर होना संभव नहीं होगा जना अपेक्षा है ।शासन प्रशासन और जन अभियान परिषद द्वारा शीघ्र ही ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का कार्य उक्त अनुसार किया जाए।

No comments:

Post a Comment