बिछिया पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी, बेल जम्प आरोपियों के चार स्थाई एवं एक गिरफ्तारी वारंट किया तमील... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 15, 2023

बिछिया पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी, बेल जम्प आरोपियों के चार स्थाई एवं एक गिरफ्तारी वारंट किया तमील...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा फरार चल रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है थाना / चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम में अनुविभागी अधिकारी बिछिया के निर्देशन पर थाना प्रभारी बिछिया द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा चार स्थाई वारंट एवं एक गिरफ्तार वारंट तमील किया गया जिसमें प्रकरण क्रमांक 868/15, अपराध क्रमांक 249/15 धारा 379,109, आईपीसी 3,/181,5/180 मोटर व्हीकल एक्ट एवंम प्रकरण क्रमांक 382/16 अपराध क्रमांक 70/16 धारा 294,324 आईपीसी के आरोपी कमल सिंह निवासी पड़रिया थाना बिछिया प्रकरण क्रमांक 750/17, अपराध क्रमांक 392/17 धारा 25आर्म एक्ट के आरोपी दुर्गेश पिता फूल सिंह निवासी छप्परतला, प्रकरण क्रमांक 506/20 अपराध क्रमांक 306/20 धारा 294, 323, 506, 324, 170 आईपीसी के आरोपी रामू यादव पिता लीला यादव एवंम बुद्धू साहू पिता हेमराज साहू निवास छपरातला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment