मतदान की तारीख नज़दीक और मतदाता नाराज़ रोड नही तो वोट नही... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 15, 2023

मतदान की तारीख नज़दीक और मतदाता नाराज़ रोड नही तो वोट नही...




रेवाचंल टाइम्स - मण्डला, आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास खंडों के पिछड़े गाँव मे आज भी सड़क पानी बिजली स्वस्थ्य की लचर व्यवस्था है उन दूर दराज में रहने वाले ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नजर आ रहा है इनके सपने और इन्हें मूलभुत सुविधाओं के लिए हर चुनाव में वादे तो किये जा रहे है पर पूरा आज तक नही हो पाया, आज देश आजादी 75 वी वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से मना रहे है और देश को डिजिटल इंडिया का नाम भी दे दिया गया है पर क्या आज भी मंडला जिले के भुआ बिछिया, घुघरी, मवई, नारायण गंज निवास के दूर दराज के गाँव का विकास हुआ है, ग्रामीण अंचल में रह रहे भोलेभाले बैगा, आदिवासीयो को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था मिल रही है ये कौन देखेगा क्योंकि चुनाव जितने के बाद उन मतदाताओं को कौन याद करता है कौन माननीय उनकी समस्या को याद रखता है जितने के बाद तो वह भोपाल दिल्ली और मीटिंग में व्यस्त हो जाते है और गरीबों को किये गए वादे किसे याद रहते है पर समय पलटता है और उन माननीय को फिर पांच साल बाद उन मतदाताओं की याद आती है और चुनाव में उम्मीदवार बन के फिर उन्ही मतदाताओं के पैर पड़ना उनके हाथ जोड़ना, भैया, भाभी, दादा दादी, और बहना सब याद आने लगते है और फिर वही हाल पर अब मतदाता जागरूक हो रहे है प्रत्याशीयो और सोच सब समझने लगे है और चुनाव की तारीख़ देखते ही अपना अधिकार की माँग रहे है।



        वर्तमान में पूरे मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और चुनावी माहौल पूरे सबाब पर है सभी दलों के उम्मीदवार अपनी अपनी विजय पाने के लिए लोगों की चौखट चोखट जा रहे है और आशीर्वाद देने के का आग्रह कर रहे है चुनाव आते जाते है


पर  ग्रामीणों की समस्या कोई सुनने वाला आज तक नहीं आया है केवल चुनाव के समय बोट मांगने ही आते है फिर ऐसे गायब होते जैसे गधे के सिर से सींग जब जनता की बारी आती तो अपना मत देने की तब वह अपनी ताकत को प्रदर्शित करती है और बीते वर्षो में अपने को ठगा सा महसूस करती है हम समस्त ग्राम वासी मनोहरपुर, ग्राम झापुल ग्राम किसली के आम मतदाता जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहते है कि आजादी के बाद से आज तक झापुल सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अधूरी है। लगातार हमारे द्वारा इस सड़क की मांग करते हो गए किन्तु शासन प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया गया अभी विगत माह 06/06/2023 को जिले के एव विकास खंड भुआ बिछिया के समस्त अधिकारी एवम जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन निवेदन किया था, किन्तु कोई हल नही निकला ।


      वही ग्रामीण अपनी परेशानियों के बारे बताते है कि जबकि इस रास्ते से ग्राम झापुल व ग्राम मनोहरपुर के 1500 की जनसँख्या के बैगा व अन्य जनजातियों के लोगों का आवागवन होता है।यही रास्ता मण्डला बालाघाट दोनो जिलों को जोड़ता है। जिसमे बालाघाट जिले के लगभग 10 ग्राम के लोग आवागमन करते है हमारे ग्रामो के बच्चे यहीं से पैदल 9 किलोमीटर राजो हाईस्कूल अध्ययन करने जाते है, और बीमार लाचार, महिलाओं की जचकी बीमारी का मामला हो या कोई आपातकालीन स्थिति हो बरसात जैसे दिनों में चाह कर कही नही आ जा सकते हैं परिणामस्वरूप बेमौत मरना पड़ता है । बच्चों का भविष्य भी अंधकार में है सड़क न होने की बजह से बरसात भर कीचड़ ओर नदी नालों के कारण 4साल के बच्चे स्कूल नही जाते । इन ग्रामो में 100 नम्बर 108 नम्बर की सेवा से भी बंचित रहते है फोन करने के बावजूद भी पहला सड़क का हवाला दूसरा नक्सल प्रभावित ग्राम का हवाला देते हुए नही आते इस तरह हम सभी योजनाओं से बंचित रह कर आज तक मुख्यधारा से नही जुड़ पाए है । मनोहरपुर में 300 सौ बैगा जनजाति निवास करती है जो विकास से कोसों दूर है उनका जनजीवन आज भी 50 साल पीछे है न ही कृषि का उत्पादन को हम बाजार में बेच सकते न ही कोई मार्केट पास में है, सभी ओर से विवश है। पूर्व में ऐसा ही चुनाव का बहिष्कार मण्डला जिले की बिछिया विधानसभा की ग्राम पंचायत माधोपुर के पोषक ग्राम मरार टोला के लोगो ने मिलकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हमारी सड़क नही बनी तो वोट नही के स्लोगन से लिखा हुआ फ्लेक्स नेशनल हाइवे 30 में लगा था अब सवाल उठता ही कि की आख़िर विकास की गंगा कहा बह रही है जो आज तक इन ग्रामीणों तक नही पहुँच सकी इनके मत का उपयोग के लिए नेता जरूर पहुँचे और उनके बोट लिये जीत हासिल की और भूल गए वही दूसरी ओर जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा मतदाओं को जागरूक कराने वोट डालने के लिए अनेकों प्रकार के प्रचार प्रसार किया जा रहा है  स्वीप के माध्यम से स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली निकालकर व नुक्कड़ रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सरकार द्वारा अनेको प्रकार से प्रयास किये जा रहे है तो क्या इन ग्राम पंचायतों में अभियान नही चलाये गए ग्रामीण के द्वारा कहा गया कि रोड़ नही तो वोट नही और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि जब तक सड़क निर्माण नही कराया जाता तब तक हम किसी भी प्रकार के चुनाव में मतदान नही करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।


इनका कहना है...

सालो से हम सभी ग्राम वासी सड़क की और अपने लिए मूलभुत सुविधाओं की मांग कर रहे है मगर बोट मगाने नेता आते है और जितने के बाद फिर अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते है हम परेशान हो चुके है अब सभी ने मन बना लिया है की पहले नेता और प्रशासन आए और बताए की सड़क कब तक बनेगी या नही बनेगी तभी गांव से कोई भी बोट डालेंगे।

ग्राम किसली, झापुल ,ग्राम मनोहरपुर

No comments:

Post a Comment