सड़क पर नजर नहीं आता स्पीड ब्रेकर,आए दिन हो रही दुर्घटनाएं...आवास मोहल्ले के स्पीड ब्रेकर पर दर्जनों बाइक चालक हो चुके है दुर्घटना के शिकार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 15, 2023

सड़क पर नजर नहीं आता स्पीड ब्रेकर,आए दिन हो रही दुर्घटनाएं...आवास मोहल्ले के स्पीड ब्रेकर पर दर्जनों बाइक चालक हो चुके है दुर्घटना के शिकार...

रेवांचल टाईम्स - निर्माण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे वाहन चालक



    मुख्यालय से ग्राम सेलवार को  जोड़ने वाली नौ किमी  के डामरीकृत मार्ग पर निर्माण के बाद से ही निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसकी मुख्य वजह सड़क पर बिना संकेत के बनाए गए स्पीड ब्रेकर है इन ब्रेकरो पर ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इस मार्ग पर ऐसे गति अवरोधक पॉइंट बनाए गए हैं जो की वाहन चालकों को एकाएक नजर नहीं आते । सड़क के समानांतर ब्रेकर को सड़क समझकर वाहन चालक अपनी गति को नियंत्रित नही कर पाते।और अचानक गति अवरोधक को पार करते ही अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते है जानकारी के मुताबिक मेसर्स जयासवाल कंपनी के द्वारा अभी हाल ही में सड़क का निर्माण तो करा दिया गया इस पर स्पीड ब्रेकर भी बना दिए गए।परंतु नियमो का ध्यान नहीं रखा गया। ब्रेकरों पर कोई भी संकेतक बोर्ड या चिन्ह नही होने से दुर्घटनाएं हो रही है।बाजाग से बिलाईखार मार्ग पर आवास मोहल्ले पर मेन रोड निजी स्कूल के समीप  दो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं।निर्माण के बाद से ही इन ब्रेकरो पर अब तक दर्जनों बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।दुर्घटना का शिकार ज्यादातर बाइक में सवार पीछे बैठी महिलाओ को होना पड़ा है जो की बाइक के अनियंत्रित होते ही बाइक से गिरकर चोटिल हो जाती हैं मंगलवार को भी इसी स्पीड ब्रेकर पर एक बिलाईखार की एक महिला बाइक से गिरकर लहूलुहान हो गई। इन ब्रेकरो पर ऐसी न जाने और कितनी महिलाएं बाइक पर सफर के दौरान पहले भी घायल हो चुकी है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं पर सड़क निर्माण कंपनी ने आज तक इस और ध्यान नहीं दिया।आमतौर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गति अवरोधक बनाए जाते है लेकिन यहां इसके विपरीत ब्रेकर ही दुर्घटना का कारण बन रहे हैं लोगो ने स्पीड ब्रेकरो पर संकेतक लगाने की मांग की है।

इनका कहना है - 

जल्द ही मार्ग के गति अवरोधको पर संकेतक लगवा दिए जाएंगे। 

                जे पी मेहरा, जी एम,


No comments:

Post a Comment