रेवांचल टाईम्स - मंडला, सरकारी स्कूलों में इस बार विधानसभा चुनाव के चलते 10वीं व 12वीं बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। स्कूलों में दिसंबर में छमाही परीक्षा व अतिरिक्त कक्षाओं लगाकर बोर्ड की तैयारी की जाएगी। फिर अभ्यास पेपर के जरिए बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। फरवरी में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। बताया गया है कि प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल इस साल दसवीं बारहवीं के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्थानीय आंकलन किया जाएगा और स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र को हल कराया जाएगा। हर साल जनवरी तक दसवीं बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन लेटलतीफी के चलते इस बार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्री बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया गया। बता दें शासकीय स्कूल में नौवीं और 12वीं की परीक्षा अभी हाल ही में समाप्त हुई है और छह माही परीक्षा अगले माह दिसंबर को होगी। जिसके प्रश्न पत्र में शासन स्तर से तैयार किए जाएगे।
अभ्यास पेपर से भी तैयारी छमाही परीक्षा के आयोजन के बाद विद्यार्थियो का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद यह पता चल सकेगा कि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी किस स्तर की है। जनवरी में अभ्यास के लिए पेपर दिए जाएगे। ये पेपर विमर्श पार्टल पर होंगे। जो लोक शिक्षण संचानालय के द्वारा अपलोड किए जाएगे। यह पूरी प्रक्रिया स्कूल स्तर पर होगी। इसमें छात्रो को हल करने के दौरान जो भी कठिनाई होगी वे अपने सबंधित विषय के शिक्षक से इसका समाधान कराएगें। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाए जाएगें। जिससे कोर्स भी पूरा कराया जा सके। विषय में आने वाली कठिनाईयो को दूर किया जा सके। विद्यार्थियो को परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी माह का समय रह जाएगा।
16 दिसम्बर तक चलेगी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जानकारी मिली है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की अद्र्धवार्षिक परीक्षायें दिनांक 6 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस हेतु लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समय सारिणी जारी की जा चुकी है। नवम्बर माह तक के पाठयक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षायें 6 से 15 दिसम्बर के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधा अनुसार विद्यालय में आयोजित करेंगे। बोर्ड परीक्षा प्रभारी महेन्द्र श्रीवास ने बताया है कि प्रश्नपत्र निर्माण एवं वितरण सम्बंधी निर्देेश प्रथक से जारी किये जायेंगे। निर्देशित किया गया है कि वे समय सारिणी से सम्बंधित कक्षा के छात्र छात्राओं को अवगत कराए।
No comments:
Post a Comment