मंडला 9 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के सुचारू क्रियान्वयन हेतु रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी एवं ओइनम सरनकुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराना माइक्रोऑब्जर्वर की जिम्मेदारी है। माइक्रोऑब्जर्वर का कार्य प्रेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर सभी प्रक्रियाओं को पर पैनी नज़र रखना हैं। मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियां संज्ञान में आने पर उन्हें तत्काल अवगत कराएं एवं निर्वाचन की सभी गतिविधियों की टाइमिंग निर्धारित प्रपत्र पर दर्ज करे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में माईक्रो ऑब्जर्वर्स की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती हैं, जो निर्वाचन की संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखते हैं। माइक्रोऑब्जर्वर को मॉकपोल अपने समक्ष संपन्न कराना है। साथ ही मतदान प्रक्रिया, गोपनीयता, निष्पक्षता सहित अन्य बिन्दुओं पर चाही गई जानकारी निर्धारित समय में उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दिवस की सारी प्रक्रियाओं की बारीकी से जानकारी दी गई तथा मतदान केन्द्र में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, मास्टर ट्रेनर्स डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment