मंडला 9 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों ने डाकपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं. 2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। निर्वाचन में संलग्न कर्मियों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने केंद्र पहुँचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। मतदान में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 10, 11, 13, 14 एवं 15 नवंबर को भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment