मंडला 9 नवम्बर 2023
प्रजातांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन के जरिए उम्मीदवारों का चयन करने में एक-एक मत महत्वपूर्ण होता है। जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता और मतदान प्रतिशत को बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूवार को जिला मुख्यालय के रपटाघाट में “आओ दीप जलाएँ, मतदान की अलख जगाएँ” थीम पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा माँ नर्मदा के रपटाघाट में 11 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया एवं आकाशदीप छोड़े गए। दीप प्रज्ज्वलन के दौरान रपटाघाट पर माँ नर्मदा का अद्भुत दृश्य आलोकित हुआ। दीपोत्सव के दौरान मंडला करेगा मतदान तथा जिले के स्वीप शुभंकर कानु की आकृति पर भी दीप प्रज्वलित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर मनमोहक रंगोलियाँ भी बनाई गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों और आम नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी एवं ओइनम सरनकुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, उपसंचालक कृषि मधु अली, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी शारदा सिंह, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े, उपयंत्री रूकसार अली सहित संबंधित उपस्थित थे।
समय निकालें, मतदान करें - कलेक्टर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् रपटाघाट में आयोजित दीपोत्सव के दौरान उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मंडला जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। इसलिए मतदान प्रतिशत में भी महिलाओं की भागीदारी अधिक होनी चाहिए। उन्होंने आव्हान किया कि सभी महिलाएं 17 नवम्बर को अपने घर के काम से थोड़ा समय निकालकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। साथ ही अपने परिवार तथा पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment