बालसभा विषय पर ऑनलाइन शैक्षिक संवाद का सफल आयोजन किया गया... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 9, 2023

बालसभा विषय पर ऑनलाइन शैक्षिक संवाद का सफल आयोजन किया गया...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला, जिला शिक्षा केंद्र भोपाल जिला शिक्षा केंद्र तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मण्डला के निर्देशानुसार सी एम राइज टीपीडी  कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाइन जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन डाइट मण्डला से किया गया जिसका विषय- बालसभा रहा। जिले के प्रतिभागी प्राचार्य डाइट डी सी उइके,डाइट अकादमिक सदस्य,एपीसी अकादमिक विकासखंड स्रोत समन्वयक,विकासखंड अकादमिक समन्वयक,जन शिक्षक एवं प्राथमिक,माध्यमिक शाला में अध्यापन कराने वाले सभी शिक्षक उल्लेखनीय रहे हैं इस शैक्षिक संवाद का संचालन संजय तिवारी के द्वारा किया गया। विपिन श्रीवास द्वारा शैक्षिक संवाद के विषय पर जानकारी साझा की गई। बालसभा के विषय पर निधि सदाफल ने विचार रखे बालसभा के उद्देश्यों पर सोम प्रकाश पाठक ने प्रकाश डाला । बालसभा के कार्यक्रम का चयन एवं गतिविधियों की जानकारी श्रीमती सारिका पटेल के द्वारा दी गई। प्रेमचंद हरदहा के द्वारा बालसभा की कठिनाइयों को कैसे दूर किया जा सकता है पर विचार रखे गए। संवाद की भूमिका अभिलाष तिवारी के द्वारा रखी गई। शैक्षिक संवाद का समेकन मदन झरिया के द्वारा किया गया। पुष्पेंद्र सिंह पीपल संस्था का पूरे संवाद में विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा। इस दौरान जिले के विद्यालयों में किए गए आदर्श बालसभा के अनुभव एवं चित्र भी शेयर किए गए।

No comments:

Post a Comment