मंडला 6 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा पुलिस प्रेक्षक रूपेश कुमार मीणा एवं किशन सहाय मीणा की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडला एवं निवास विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरतापूर्वक समझते हुए उनका बेहतर तरीके से निर्वहन करें। वरिष्ठ अधिकारियों तथा मतदान दलों से समुचित समन्वय करें। बिछिया विधानसभा के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक किशन सहाय मीणा ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में 100 एवं 200 मीटर की परिधि सहित अन्य सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियों एवं कार्यों को ध्यान में रखें। अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। अपने मतदान दलों के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर तथा कम्यूनिकेशन टीम के सतत संपर्क में रहें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए कॉर्डिनेशन, कॉमनशेन्स एवं कॉन्फिडेंश आवश्यक है। निर्वाचन के दौरान कौन से कार्य करने हैं और कौन से कार्य नहीं करने हैं इस संबंध में सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पर्याप्त समझ होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों को सामग्री वितरण, मतदान दल मतदान केन्द्रों में पहुंचने, मॉकपोल, वास्तविक मतदान प्रारंभ तथा मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी समय पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के उपरांत सामग्री वापिस कराने के उपरांत ही मतदान दल के सदस्यों को कार्यमुक्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान दलों एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment