मंडला 6 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा पुलिस प्रेक्षक रूपेश कुमार मीणा एवं किशन सहाय मीणा की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडला एवं निवास विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में गलती के लिए कोई स्थान नहीं है। सभी अधिकारी आवंटित किए गए कार्यों को समझें और उनको बेहतर ढंग से संपादित करें।
बिछिया विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ओइनम सरनकुमार सिंह ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल नहीं है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। इस संबंध में स्थानीय निकायों का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने पिंक बूथों में मूलभूत सुविधाओं पर अधिक ध्यान देने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है वहां स्वीप की गतिविधियां बढ़ाएं। इपिक कार्ड न होने की स्थिति में पहचान के रूप में उपयोग में लाए जाने वाले अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में मतदाताओं को जानकारी दें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदान दलों की व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं वापसी, पोस्टल बैलेट, वाहनों की उपलब्धता, रूटचार्ट, शेडो एरिया, कम्यूनिकेशन प्लान, सीसीटीव्ही कैमरा एवं वेबकास्टिंग, एफएसटी, एसएसटी आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मतदान दलों तथा मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के संबंध में की गई तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी तैयारियों तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर जीपी वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment