विधानसभा आम निर्वाचन-2023 ’’फिर चुनाव आया दोस्त’’ गीत विमोचित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 6, 2023

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 ’’फिर चुनाव आया दोस्त’’ गीत विमोचित



मंडला 6 नवंबर 2023

   मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में विविध प्रयास किए जा रहे हैं जिनमें समाज के सभी वर्ग उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे हैं। इसी क्रम में फ्राईडे सिंगर्स ग्रुप द्वारा तैयार किया गया मतदाता जागरूकता गीत ’’फिर चुनाव आया दोस्त’’ तैयार किया गया है जिसका विमोचन मंडला जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाहनवाज चौधरी एवं ओइनम सरनकुमार सिंह तथा पुलिस प्रेक्षक रूपेश कुमार मीणा एवं किशन कुमार मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा किया गया। कृष्ण गोप एवं मोहम्मद सलीम द्वारा लिखे इस गीत को चारू शुक्ला ने गाया है। मंचासीन अतिथियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह गीत जिले के मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर गायक एवं गीतकार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला योजना भवन में संपन्न हुए इस विमोचन कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, फ्राईडे सिंगर्स ग्रुप के चंद्रेश खरे, विमलेश मिश्रा, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment