पंचायतों में नेटवर्क की समस्या कब ठीक करेगी सरकार,, नैनपुर में काम करा रहे रोजगार सहायक, मुख्यालय से रह रहे गायब,, - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 6, 2023

पंचायतों में नेटवर्क की समस्या कब ठीक करेगी सरकार,, नैनपुर में काम करा रहे रोजगार सहायक, मुख्यालय से रह रहे गायब,,



रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले में ग्राम पंचायतों में इंटर नेट नेटवर्क की समस्या से लगभग सभी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि नेटवर्क की समस्या के कारण रोजगार सहायकों को मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर मैं नेटवर्क की समस्या होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है और इसी वजह से नैनपुर में जाकर काम कराना पड़ता है। इस संबंध में इनके द्वारा शासन प्रशासन को पत्र क्यों नहीं लिखा जा रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है । ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक शासन को इस संबंध में पत्र क्यों प्रेषित नहीं कर रहे हैं । सूत्रों की मानें तो इस संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।जना अपेक्षा है पंचायतों में नेटवर्क की समस्या ठीक की जाए और सभी काम ग्राम पंचायत कार्यालय में ही कराए जाएं,।

No comments:

Post a Comment